PM Modi Road Show: पीएम अयोध्या में कर रहे रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम, फूलों की बारिश से स्वागत

Last Updated 30 Dec 2023 12:20:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को अयोध्या पहुंचे। पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा है और 'जय राम, श्रीराम ' के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।


पीएम मोदी का अयोध्या में रोड शो

इस दौरान लोग पीएम के रोडशो की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए। इस दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं। पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए अयोध्या पहुंचे हैं, जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। पुष्प वर्षा, रामधन, शंखनाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अद्भुत छटा बिखेर रही है।

पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर

मोदी भी अयोध्यावासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। लोगों में पीएम मोदी की झलक पाने का उत्साह है। पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं। वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। साधु संत उनका फूल बरसाकर स्वागत कर रहे हैं। अयोध्या पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों ने भव्य स्वागत किया। सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर हैं।

इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं।

हाथ हिलाकर पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन

पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से हाईवे पर निकले। हाईवे के किनारे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हो रहा है। लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment