Chaudhary Chunni Lal : चौधरी चुन्नी लाल जी की 24वीं पुण्यतिथि पर उनकी जीवनगाथा पुस्तक का विमोचन किया जाएगा

Last Updated 24 Nov 2023 10:39:00 AM IST

माननीय न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी के पूज्य पिता जी स्व0 चौधरी चुन्नी लाल, पूर्व सांसद का जन्म 25 दिसम्बर 1930 को इलाहाबाद में हुआ।


Chaudhary Chunni Lal 24th Death Anniversary : माननीय न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी के पूज्य पिता जी स्व0 चौधरी चुन्नी लाल, पूर्व सांसद का जन्म 25 दिसम्बर 1930 को इलाहाबाद में हुआ। कॉलेज और विश्वविद्यालय की शिक्षा के उपरांत उनका चयन आईपीएस अधिकारी के रूप में हुआ।

लेकिन स्वास्थ्य परेशानियों के कारण वह इसे ज्वाइन नहीं कर सके। तत्पश्चात् वह अपने खराब स्वास्थ्य के कारण लगभग 3 वर्षो तक जीवन संघर्ष करते रहे। जिसके बाद उन्होंने अपनी दृढ़-इच्छाशक्ति की बदौलत एलएलबी की उपाधि लेकर वकालत करनी आरंभ की।

इसी दौरान श्री बी.पी. मौर्या और श्री संघप्रिय गौतम जैसे नेताओं के संपर्क में आने के पश्चात वो हेमवती नंदन बहुगुणा जी के करीब आए जिन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में उनको लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश का सदस्य बनाया। साल 1989 में वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।  इसके बाद साल 1996 में उन्होंने भाजपा द्वारा राज्यसभा सांसद तक का सफर तय किया और 3 दिसंबर वर्ष 2000 की रात महानिर्वाण को प्राप्त हुए।



पूज्य पिता जी के स्वर्गवास के उपरान्त माननीय डॉ.गौतम चौधरी जी के परिवार ने पूज्य पिता जी के स्मरण स्वरूप एक पुस्तक वंचितों के मार्गदर्शक स्व0 चौधरी चुन्नी लाल की जीवनगाथा लिपिबद्ध किया है, जिसका विमोचन दिनाक 3-12-2023 को महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी, राज्यपाल हिमांचल प्रदेश के कर-कमलों द्वारा, माननीय न्यायमूर्ति श्री विपिन चन्द्र दीक्षित की अध्यक्षता में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्रीमती रीता बहुगुण जोशी, सांसद, माननीय न्यायमूर्ति श्री रविन्द्र सिंह, से0नि0, माननीय श्री गणेश केशरवानी, महापौर, माननीय श्री गोविन्द राम मिरी वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व सांसद छत्तीसगढ़, माननीय श्री अशोक मेहता जी वरिष्ठ अधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, माननीय श्री महेश चन्द्र चतुर्वेदी वरिष्ठ अधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता, उत्तर प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति डॉ.गौतम चौधरी जी होंगे तथा कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती मधु चौधरी जी रहेंगी।

समय डेस्क लाईव
उत्तर प्रदेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment