Mukhtar Ansari के सहयोगी की डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Last Updated 26 Jun 2023 10:25:51 AM IST

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह (Mukhtar Ansari Gang) 191 के सदस्य जाकिर हुसैन (Zakir Husain) उर्फ विक्की की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद (Mustfabad) में स्थित डेढ़ करोड़ की भूमि भवन को प्रशासन ने कुर्क कर दिया।


उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह

तहसीलदार सदर और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल के साथ मुनादी करा कर भूमि भवन को कुर्क किया गया।

इस संदर्भ में सीओ सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगेस्टर के तहत यह कार्रवाई की गई है।

जाकिर हुसैन उर्फ विक्की मुख्तार अंसारी का सहयोगी था और उनके गैंग में शामिल होकर अनेक अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था।

इस भूमि भवन में मदरसा का भी संचालन करता था। इस भूमि भवन की कीमत 41 लाख 29 हजार है, जिसकी बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है।

वार्ता
गाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment