शालिनी सिंह द्वारा NIM उत्तरकाशी में Advance Mountaineering Course का सफल समापन

Last Updated 29 May 2023 06:50:44 PM IST

बीएसएनवीपीजी कॉलेज लखनऊ और 67 यूपी बटालियन एनसीसी की यूओ शालिनी सिंह ने एनआईएम उत्तरकाशी में अपना एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।


शालिनी सिंह द्वारा NIM उत्तरकाशी में Advance Mountaineering Course का सफल समापन

पिछले साल ए ग्रेडिंग के साथ बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद लखनऊ की शालिनी सिंह को इस प्रतिष्ठित और कठिन कोर्स के लिए चुना गया था।

शालिनी सिंह नामांकित होने और इसे पूरा करने वाली एकमात्र लड़की होने का गौरव प्राप्त था। पाठ्यक्रम के अंतिम प्रशिक्षण पूर्व के भाग के रूप में, प्रशिक्षुओं ने 18 मई 23 को उत्तरकाशी क्षेत्र में हिमालय में पीक हुर्रा टॉप (डीकेडी-2) सफलतापूर्वक जमा किया।

शालिनी आज न केवल लखनऊ शहर के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महिला सशक्तिकरण और बालिका शक्ति की प्रतीक हैं। उनकी अनूठी उपलब्धि माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों और देश में लैंगिक समानता की दिशा में हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के दबाव को दर्शाती है। अपनी गौरवपूर्ण उपलब्धि से खुश और उत्साहित, वह अपने जीवन में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा रखती है।

इंदरपाल सिंह
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment