ज्ञानवापी परिसर में मिले 'शिवलिंग' के वैज्ञानिक सर्वे पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
यूपी में मथुरा के ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति (Gyanvapi Masjid Management Committee) की अपील पर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) शुक्रवार को सुनवाई के लिए तैयार हो होने की खबर सामने आई है।
![]() सुप्रीम कोर्ट |
इससे पहले बता दें कि पिछले साल 2022 में मस्जिद परिसर (mosque complex) के अंदर पाए गए शिवलिंग (Shivling) के वैज्ञानिक सर्वे की अनुमति देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश को चुनौती दी गई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी (Huzefa Ahmadi) ने भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ (D.Y. Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया।
अहमदी ने कहा कि हाई कोर्ट ने यह आदेश लंबित निर्णय के बावजूद पारित किया। पीठ ने मामले की सुनवाई करने पर सहमति जताई।
इस महीने की शुरूआत में, इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को ज्ञानवापी मस्जिद में यह पता लगाने के लिए 'वैज्ञानिक सर्वेक्षण' का निर्देश दिया कि 'शिवलिंग' कितना पुराना है।
हाई कोर्ट ने एएसआई से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सर्वे के दौरान ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा की एकल पीठ हिंदू पक्ष द्वारा शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। एएसआई ने सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
| Tweet![]() |