सख्त माहौल में आयोजित की जा रही UP Madarsa Exam के पहले दिन 40 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित

Last Updated 18 May 2023 10:06:47 AM IST

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Madrasa Education Board) की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई। पहले दिन करीब 41,889 छात्र या 40 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी।


यूपी मदरसा परीक्षा के पहले दिन 40 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित

बुधवार को प्रथम पाली में केवल 68,755 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के लिए 1,01,182 छात्रों ने नामांकन कराया था। दूसरी पाली में 9,462 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि राज्य के 73 जिलों में फैले 539 केंद्रों पर छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

इस बार मदरसा परीक्षा (madrassa exam) सख्त माहौल में आयोजित की जा रही है, जहां 8,000 से अधिक शिक्षक नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। लखनऊ में केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस साल बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए मेज और कुर्सी आदि की सुविधाएं प्रदान की हैं।

कोई भी छात्र कॉपी लिखने के लिए जमीन पर नहीं बैठा है।

उन्होंने कहा, आज, छात्र कह सकते हैं कि हम CCTV कैमरों के माध्यम से उनकी निगरानी करके नकल करने की अनुमति नहीं देकर सख्ती दिखा रहे हैं, लेकिन लंबे समय में यह इन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि उन्हें अन्य छात्रों के बराबर ज्ञान होगा, और वे प्रतिस्पर्धा को मात देने और शीर्ष नौकरियां पाने में सक्षम होंगे।

जावेद ने कहा कि बोर्ड का प्रयास छात्रों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करना है, ताकि वे शीर्ष स्कूलों के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment