मेरठ में पुलिसवालों को चप्पलों से पीट रहे क्रिकेटरों का वीडियो वायरल

Last Updated 18 May 2023 09:05:35 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले (Meerut Distt) में दो रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को कथित तौर पर पीटने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद इस घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है।


मेरठ में पुलिसवालों को चप्पलों से पीट रहे क्रिकेटरों का वीडियो वायरल

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिकेटर पुलिसकर्मियों को चप्पलों से पीटते नजर आ रहे हैं। सिविल लाइंस क्षेत्र के अंचल अधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि नए वीडियो के आधार पर एक नई रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है।

उन्होंने कहा, अधिकारियों को नए सबूतों की जांच करने और निर्णय लेने दें।

शामली जिले के क्रिकेटर प्रशांत चौधरी और उनके साथी क्रिकेटर विनीत पंवार रणजी खिलाड़ी बताए जाते हैं और भामाशाह पार्क में अभ्यास करते हैं। वे पार्क के पास रहते भी हैं।

पुलिस वाहन को गलत तरीके से पार्क करने को लेकर दोनों खिलाड़ियों की रविवार शाम सीनियर सब इंस्पेक्टर (एसआई) वरुण शर्मा और एसआई जितेंद्र से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी मारपीट में बदल गई और बाद में खिलाड़ियों की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

नए वीडियो में दिख रहा है कि खिलाड़ियों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और सर्कल ऑफिसर ने मामले में एक अतिरिक्त रिपोर्ट सौंपी।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment