UP के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता हरि शंकर तिवारी का निधन

Last Updated 17 May 2023 10:49:58 AM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरि शंकर तिवारी का मंगलवार रात गोरखपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया।


पूर्व कैबिनेट मंत्री हरि शंकर तिवारी (फाइल फोटो)

हरि शंकर तिवारी पिछले कुछ सालों से किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। उनके पुत्र विनय शंकर तिवारी ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को गोरखपुर जिले के बरहलगंज शहर के मुक्ति पथ पर किया जाएगा।

तिवारी बरहलगंज कस्बे के टांडा गांव के रहने वाले थे। पढ़ाई के बाद वह रेलवे में ठेकेदारी करने लगे और बाद में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक मजबूत ब्राह्मण नेता के रूप में उभरे।

उन्होंने गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से लगातार पांच बार जीत हासिल की। वह 2007 में वहां से चुनाव हार गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह और अन्य सरकारों के अधीन मंत्री के रूप में कार्य किया।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तिवारी के निधन पर दुख जताया है।

आईएएनएस
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment