यूपी नगर निगम चुनाव में अपनी जीत को भी नहीं देख पाए, दिल का दौरा पड़ने से हो गया निधन
Last Updated 14 May 2023 12:02:06 PM IST
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय प्रत्याशी 65 वर्षीय संत प्रसाद (Sant Prasad) अपनी जीत देखने से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
![]() यूपी नगर निगम चुनाव : वह चुनाव जीत गए लेकिन मौत से हार गए |
फल व्यवसायी प्रसाद का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
नगर पंचायत के चुनाव में शनिवार को उन्हें विजेता घोषित किया गया। उनके परिवार में दो बेटे और पांच विवाहित बेटियां हैं।
कादीपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद ने कहा, मृतक संत प्रसाद को वार्ड नंबर 10 से विजेता घोषित किया गया। वह तीन मतों से जीते।
हालांकि, उनकी मृत्यु के कारण सीट खाली हो गई है, इसलिए यहां नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे।
| Tweet![]() |