Lulu Mall Lucknow में लूलू फैशन वीक 2023 का शानदार आगाज आज 12 मई को किया गया
लूलू मॉल ने अपने विभिन्न फैशन ब्रांड्स के लेटेस्ट कलेक्शन के प्रदर्शन हेतु, लूलू फैशन वीक का आयोजन किया है जो 12 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा।
![]() Lulu Mall Lucknow में लूलू फैशन वीक 2023 का शानदार आगाज आज 12 मई को किया गया |
लूलू फैशन वीक के इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दिनेश शर्मा जी ने किया, उन्होंने लूलू मॉल के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि लूलू मॉल स्पेशल चिल्ड्रन का भी जो फैशन शो आयोजित कर रहा है ये एक बहुत सराहनीय कदम है।
श्री दिनेश शर्मा जी ने लूलू मॉल के प्रशासन और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि लूलू जैसी प्रतिष्ठित कंपनिया इस तरह के कदम उठा रही हैं।
लूलू मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने मीडिया और अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि इसी समर्थन के चलते लूलू मॉल आगे भी इस तरह की इवेंट्स करता रहेगा।
इस अवसर पर पीटर इंग्लैंड, रियो, आइडेंटिटी, ब्लैकबेरी, इंडियन टेरेन आदि प्रसिद्ध ब्रांडों ने अपने कलेक्शन विभिन्न मॉडलों के माध्यम से पेश किए।
इस अवसर पर लूलू मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन के साथ साथ, बीजू सुगथन,नोमान खान , सेब्टेन हुसैन आदि उपस्थित रहे।
| Tweet![]() |