सपा सरकार का नारा था ‘खाली प्लॉट हमारा’, लेकिन अब किसी को ऐसा करने की हिम्मत नहीं: ब्रजेश पाठक

Last Updated 08 May 2023 03:52:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में एक ही नारा था ‘‘खाली प्लॉट हमारा’’ है, लेकिन वर्तमान में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में किसी में भी किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की हिम्मत नहीं है।


ब्रजेश पाठक

पाठक यहां आर टी एस क्लब मैदान में नगर निकाय चुनाव प्रत्‍याशियों के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के शासन में पार्टी का एक ही नारा था ‘‘खाली प्लॉट हमारा’’ है। सपा के कार्यकर्ता आमजन की खाली पड़ी जमीनों पर आंख गड़ाए बैठे रहते थे और जैसे ही मौका मिलता था, उस पर कब्जा कर लेते थे। वर्तमान में योगी के नेतृत्व वाली सरकार में किसी की भी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की किसी में हिम्मत नहीं है। जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनी है और योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तभी से गुंडा माफिया की हिम्मत पस्त हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले उत्तर प्रदेश के प्रति जो लोगों में यह भावना थी कि यहां गुंडा, माफिया हावी हैं, वह छवि अब बदल चुकी है। अब जनता निर्बाध रूप से जीवन बसर कर रही है। किसी प्रकार का कोई भय नहीं है।’’
 पाठक ने कहा कि देश में उपयोग में आने वाले 65 प्रतिशत मोबाइल उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक प्रदेश बन चुका है तथा एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।

उन्‍होंने कहा कि उप्र में सड़कों की स्थिति काफी अच्छी हो गई है, साथ ही बिजली की आपूर्ति जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे हो रही है और गावों में भी भरपूर बिजली दी जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में सपा शासन के एक करोड़ बच्चों की तुलना में वर्तमान में 1.92 करोड़ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

भाषा
सोनभद्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment