UP: जालौन में बारात ले जा रही बस हुई हादसे की शिकार, मौके पर 5 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Last Updated 07 May 2023 10:50:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।


माधवगढ़ क्षेत्र में रविवार तड़के बारातियों से भरी एक बस किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई और बस सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं।

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक, रेंढर क्षेत्र से एक बारात रामपुरा गई थी और वापस लौटते समय बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। बस में 40 लोग सवार थे। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलिज रेफर किया गया है।

 

मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जालौन जिले में हुई बस हादसे को लेकर दुख जताया है।  मुख्यमंत्री ने जालौन में हुए हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

जालौन: बारात ले जा रही बस एक अज्ञात वाहन से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment