यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत

Last Updated 15 Apr 2023 06:56:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी के पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।


यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि ददरौल के सुनौरा गांव के कई लोग शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तिलहर क्षेत्र में निगोही मार्ग पर बिरसिंहपुर गांव के पास गर्रा नदी से जल लेने आए थे। इस दौरान हादसा हो गया इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अजमतपुर गांव में हो रही भगवत कथा के लिए निकली थी, तभी जल लेने के बाद दोनों ट्रॉलियां एक-दूसरे के आगे पीछे चल रही थीं और दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने लगीं, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि ट्राली में करीब 38 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत के बाद कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटीं।

आईएएनएस
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment