माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को किया सुपुर्द-ए-खाक
उमेशपाल हत्याकांड (Umeshpal murder case) के मुख्य आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। असद के शव को प्रयागराज (Prayagraj) के कसारी-मसारी कब्रिस्तान (Kasari Cemetery) में सुपुर्द ए खाक किया गया।
![]() अतीक अहमद के बेटे असद को किया सुपुर्द-ए-खाक |
इस दौरान शव को दफनाने के दौरान असद के मां-बाप मौजूद नहीं हो पाए। इस दौरान डीएम संजय खत्री (DM Sanjay Khatri) और पुलिस आयुक्त रमित शर्मा (Ramit Sharma) समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कसारी-मसारी कब्रिस्तान (Kasari-Masari Cemetery) में मौजूद रहे।
अपने बेटे असद (Asad) के जनाजे में अतीक शामिल नहीं हो पाया। उसके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। असद के नाना, मौसा और बुआ समेत कई अन्य करीबी रिश्तेदार जनाजे में शामिल हुए। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता (Shaista) आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड में आरोपी है।
असद के परिवार के 20-25 करीबी मौके पर मौजूद रहे। असद के नाना ने असद को दफनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। असद और उसके सहयोगी गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
वहीं, मेहंदौरी (Mehandauri) स्थित कब्रिस्तान में शूटर गुलाम हसन (Shooter Gulam Hasan) को दफनाया गया। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। असद के साथ मारे गए शूटर गुलाम की जनाजे की नमाज बीच सड़क पर अदा की गई।
इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कई ने चेहरा भी ढक रखा था। इसके बाद गुलाम के शव को कब्रस्तिान में दफन किया गया। गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं, जबकि भाई राहिल हसन (Rahil Hasan) और अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया।
गौरतलब हो कि बसपा के विधायक राजू पाल के हत्याकांड मामले (BSP MLA Raju Pal murder case) के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल (Umesh Pal) और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज (Prayagraj) में एक ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में वांछित अभियुक्त असद अहमद और गुलाम गुरुवार को झांसी में विशेष कार्य बल के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए थे। यह घटना उस समय हुई थी, जब अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज की एक अदालत में पेशी हो रही थी।
शव दफनाते समय कब्रिस्तान के बाहर भी कड़ी सुरक्षा की गई। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी।
बता दें, गुलाम हसन को भी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही झांसी में मुठभेड़ में मार दिया गया था। उसे CCTV में उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए देखा गया था।
| Tweet![]() |