नोएडा में किसानों और पुलिस के बीच तगड़ी नोंकझोंक, किसान नेता ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा, Video Viral
कल बुधवार, 5 अप्रैल को नोएडा के आरटीओ कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना की पुलिस अधिकारियों के साथ झड़प हो गई।
![]() |
भारतीय किसान यूनियन नेता पवन खटाना ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। जिसके बाद उनकी नोकझोंक वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होन लगी।
पवन खटाना ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप आग लगवाओगे इस नोएडा में। किसान नेता ने डीसीपी के सामने ही एसीपी को हड़काते हुए कहा कि वह उनके सामने से हट जाएं।
नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र, एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी सहित बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल की परवाह ना करते हुए किसान नेता ने एसीपी को हड़काते हुए कहा कि वह उनके सामने से हट जाएं।
सैकड़ों की संख्या में बुधवार को किसान नोएडा के RTO ऑफिस प्रदर्शन करने पहुंचे, किसान नेता और एसीपी 2 में हुई नोकझोंक#RTO #Kisan #LatestNews #NewsUpdate #SamayDigital pic.twitter.com/2BYKVMxQaD
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) April 6, 2023
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ता एआरटीओ कार्यालय के बाहर पहुंचे थे।
| Tweet![]() |