Umesh Pal Case: अतीक के रजिस्टर से बड़ा खुलासा, कोड नेम से करते थे बात, कोई था 'राधे' तो कोई था 'उल्लू'
पुलिस को माफिया अतीक अहमद के नौकर राकेश लाला से पूछताछ के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है।
![]() माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो) |
नौकर राकेश लाल की निशानदेही पर अतीक के 2020 में जमींदोज किए गए घर से एक बैग की बरामदगी हुई, जिससे कई बड़े राज का पर्दाफाश हुआ है।
अतीक के घर से मिले आई फोन और रजिस्टर की बरामदगी हुई है, जिससे कई बड़े खुलासे हुए।
बरामद रजिस्टर में आई फोन का पासवर्ड लिखा था। बता दें कि यही पासवर्ड अतीक और उसके साथियों का कोड नेम भी था।
फोन पर बातचीत के दौरान भी आपस में इसी कोड नेम का इस्तेमाल करते थे। इसी कोड नेम से फेसटाइम पर बातचीत भी करते थे।
अतीक को बड़े मियां तो असरफ को छोटे मियां का कोड नेम दिया था।
बता दें कि असद का कोड़ नेम राधे और गुलाम का कोड़ नेम उल्लू था।
रजिस्टर में कई नेताओं और प्रापर्टी डीलरों के नाम लिखे हैं। उमेश हत्याकांड में शामिल शूटरों के नाम भी उसमें है। अतीक परिवार ने हाल फिलहाल जिन लोगों को रुपये दिए थे, उनके नाम इस रजिस्टर में दर्ज हैं।
गौरतलब है पुलमस ने अतीक के नौकर राकेश लाला की मदद से साल 2020 में चकिया में ध्वस्त अतीक के घर से एक बैग बरामद किया। इस बैग में आईफोन, रजिस्टर और आधार कार्ड बरामद हुआ था। रजिस्टर की जांच करने पर पुलिस को कई मामलों की जानकारी हुई हैं।
अतीक और उसके गिरोह के लोगों के नाम कोड वर्ड में रखे गए थे।
पुलिस ने उमेश हत्याकांड में रेकी करने वाले नियाज, अरशद कटरा, मो. सजर, ड्राइवर कैश अहमद और अतीक के मुंशी राकेश लाला को मंगलवार को छह घंटे के लिए पुलिस कस्टडी में रखा था।
| Tweet![]() |