PM व CM को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Last Updated 06 Apr 2023 10:49:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra modi) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।


PM व CM को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

ये धमकी मेल के जरिए एक निजी चैनल को भेजी गई है। चैनल की शिकायत पर नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके लिए टीम लगा दी गई है। जल्दआरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये मेल एक निजी चैनल को 3 अप्रैल को रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास किया गया। मेल भेजने वाले का नाम कार्तिक सिंह है।

धमकी भरा मेल निजी चैनल को भेजा गया।  इस मेल के बाद से नोएडा पुलिस ने कई टीमों एक्टिवेट किया है। इस मामले में साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।

बताया गया शाम तक इस मामले में बड़ी लीड मिलेगी। वैसे ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली हों।

इससे पहले नवंबर 2021 और जून 2021 में एक शख्स ने पीएम मोदी को मारन की धमकी दी थी जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार भी कर लिया था।

सहारा समय डिजिटल
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment