अब शुरू हुआ सांस्कृतिक पुनर्जागरण : अमित शाह

Last Updated 17 Dec 2022 11:18:09 AM IST

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की संस्कृतियों को जोड़ने का जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था वह अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ है।


अब शुरू हुआ सांस्कृतिक पुनर्जागरण : अमित शाह

यह  प्रयास पूरे देश की भाषाओं और संस्कृतियों को जोड़ने में सफल सिद्ध होगा। यह बातें श्री शाह ने शुक्रवार को बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में आयोजित काशी तमिल संगमम् के समापन समारोह में कहीं।

गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि भारत की आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काम शुरू किया है। मैं इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी तमिल संगमम् की कल्पना की पूर्णाहुति होने जा रही है हालांकि ये पूर्णाहुति नहीं है। यह तो शुरुआत है। भारतीय संस्कृति के दो उत्तुंग शिखर, तमिलनाडु की संस्कृति, दर्शन, भाषा, कला, ज्ञान की काशी की सांस्कृतिक विरासत से मिलन की शुरुआत है।

कहा कि यह भारत की दो महान सांस्कृतिक धरोहरों के अद्भुत संगम हैं। श्री शाह ने काशी तमिल संगमम् के एक माह तक के आयोजन को अलौकिक बताया। उन्होंने कहा कि भारत अनेक संस्कृतियों, भाषाओं, बोलियों और कलाओं से बना देश है। इन सबके बीच में बारीकी से देखें तो उसकी आत्मा एक है और वह भारत की आत्मा है। दुनिया के अन्य देश जिओ पॉलिटिकल आधार बने हुए हैं, लेकिन भारत जियो कल्चरल देश है।

गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद भी एक लम्बे समय तक देश की सांस्कृतिक एकता में जहर घोलने का काम किया गया। लेकिन अब एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना करने का समय आ गया है। यह भारत की सांस्कृतिक एकता से ही हो सकता है। विश्वास व प्रेम दोनों जबरदस्ती पनप नहीं सकते हैं और काशी तमिल संगमम् ने दोनों संस्कृतियों के बीच विश्वास व समानता बनाने का काम किया है। यह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने नई शिक्षा नीति की जरूरत बताते हुए मंच से ही तमिलनाडु सरकार से अपील की कि राज्य के मेडिकल, टेक्निकल और लॉ एजुकेशन तमिल भाषा में ही कराएं। इससे नई पीढ़ी को लाभ मिलेगा। अंत में उन्होंने कहा कि मैं काशीवासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं

शशि कुमार/सहारा न्यूज ब्यूरो
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment