यूपी विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का धरना

Last Updated 05 Dec 2022 01:29:25 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर उपचुनाव में कथित गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन किया।


समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर उपचुनाव में गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन किया।

विधायक सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर बैठ गए। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन उपचुनावों में धांधली कर रहा है और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, उपचुनावों में भाजपा द्वारा मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर हमारे विधायक धरने पर बैठे।

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार में मूल्य वृद्धि अपने चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। भाजपा सभी मोचरें पर विफल रही है। हम यहां सरकार की विफलताओं को इंगित करने के लिए हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment