लखनऊ में शादी के मंच पर वरमाला के दौरान दुल्हन गिरी, मौत

Last Updated 04 Dec 2022 10:26:40 AM IST

एक चौंकाने वाली घटना में 20 साल की उम्र की एक दुल्हन मंच पर वरमाला समारोह के दौरान गिर गई और उसकी मौत हो गई।


लखनऊ में शादी के मंच पर वरमाला के दौरान दुल्हन गिरी, मौत

पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार को लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के भदवाना गांव में हुई। मलिहाबाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुभाष चंद्र सरोज ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में पता चला और बाद में एक टीम को जांच के लिए गांव भेजा गया।

एसएचओ ने कहा, भदवाना गांव के राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी विवेक से हो रही थी। दुल्हन द्वारा दूल्हे को वरमाला पहनाने के कुछ ही सेकंड बाद वह मंच पर गिर गई। इससे मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई।

शिवांगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment