आजम खान पर चुनाव आयोग के खिलाफ ‘भड़काऊ‘ शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप, मामला दर्ज

Last Updated 04 Dec 2022 06:48:21 AM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ पुलिस और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ ‘भड़काऊ‘ शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पूर्व मंत्री के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान

रामपुर उपचुनाव में वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी सुजेश कुमार सागर की शिकायत पर शुक्रवार को यह प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गई।

एक चुनावी सभा के दौरान महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में खान के विरूद्ध मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शिकायत में कहा गया है, सपा उम्मीदवार असीम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने एक भाषण दिया।

उन्होंने जनता को भड़काने के लिए पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

भाषा
रामपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment