मथुरा में पांच साल की बच्ची से बलात्कार; गुस्साए लोगों ने जाम लगाया

Last Updated 10 Nov 2022 11:37:06 AM IST

जनपद के शहरी क्षेत्र की गोविंद नगर थाना पुलिस ने पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।


(सांकेतिक फोटो)

घटना से नाराज पीड़िता के परिजनों सहित उसके समुदाय के लोगों ने जाम लगा दिया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

थाना प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय ने आज बताया कि पांच साल की यह बच्ची पड़ोस की दुकान से आटा लेने गई थी, उसी दौरान आरोपी छोटू उसे पकड़कर अपने घर ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी हालत देखने और पूरी बात जानने के बाद परिजनों ने पुलिस ने छोटू को नामजद करते हुए तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस टीम छोटू के घर पहुंची तो मकान में ताला जड़ा मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और आगे की औपचारकताएं पूरी कर रही है।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment