तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, एक दिन में 19 लोगों को डेंगू की पुष्टि

Last Updated 02 Nov 2022 09:29:43 AM IST

गौतमबुद्ध नगर में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। बीते हफ्ते की बात करें तो एक हफ्ते में जहां 27 मामले सामने आए थे, वहीं अब एक दिन में ही 19 मामलों की पुष्टि हुई है। सभी डेंगू के मरीज अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।


अब डेंगू के मरीजों की संख्या 125 हो गई है। जिला स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में डेंगू के 103 मरीज मिले हैं, वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या 92 हो गई है। जबकि तीन मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है।

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक डेंगू के 57 मरीज मिले थे, 29 अक्टूबर को आंकड़ा 79 तक पहुंच गया, जबकि पिछले चार दिनों में 46 मरीज बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या कुल 125 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्कुलर जारी करते हुए डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजने के आदेश दिए गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश ने बताया कि निजी अस्पतालों से आने वाले डेंगू के संदिग्ध नमूनों की जांच जिला अस्पताल और साइड पीजीआई में बनाई गई लैब में की जा रही है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment