नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में राज्य कर विभाग की छापेमारी

Last Updated 13 Oct 2022 08:41:43 PM IST

गौतम बुद्ध नगर समेत गाजियाबाद और मेरठ में कई ठिकानों पर राज्य कर विभाग की एक साथ छापेमारी हो रही है। रेड में 100 अधिकारियों की टीम शामिल है।


नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में राज्य कर विभाग की छापेमारी

स्टेट टैक्स कमिश्नर के निर्देश पर चल रही है रेड। स्टेट टैक्स एसटीएफ के एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार के नेतृत्व में राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का डंडा चला है और एक साथ गौतम बुध नगर गाजियाबाद और मेरठ के कई ठिकानों पर राज्य कर विभाग की रेड जारी है। हार्डवेयर का काम करने वाली इंडस्ट्री और बड़े शॉपकीपर्स पर पड़ी है रेड। जिन इंडस्ट्रीज और लोगों पर रेड पड़ी है उनके नाम हैं गर्ग इंडस्ट्रीज, जय हार्डवेयर, मोनिका सेल्स, डी डी हार्डवेयर, दीपक हार्डवेयर, डोर डिवाइसेज के 12 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली गई है।

नोएडा, गाजि़याबाद और मेरठ से लगभग 100 अधिकारी लगे हुए हैं। भारी कर चोरी की संभावना को देखते हुए यह रेड डाली गई है। रेट पूरी होने के बाद संबंधित टीम संबंधित थानों में कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment