सोसाइटी में पानी बंद करने के लिए कहा तो बुजुर्ग को रॉड से पीटा

Last Updated 13 Oct 2022 04:49:48 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री अमारा सोसाइटी से एक बुजुर्ग को पीटने की खबर सामने आई है, जहां ओवरफ्लो हो रहे पानी को बंद करने के लिए कहने पर बिल्डर के स्टाफ ने डंडे और रॉड से पीटकर एक बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया।


सोसाइटी में बुजुर्ग को रॉड से पीटा

जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बिसरख पुलिस ने प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए विक्ट्री अमारा सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1205 में रहने वाले प्रताप सिंह के बेटे प्रशांत ने बताया कि हम सोसाइटी के टॉप फ्लोर पर रहते हैं। हमारी छत पर पानी की टंकी लगी है। उसको मैनुअली भरा जाता है। आज वह टंकी ओवरफ्लो हो रही थी। मेरे पिताजी गेट पर प्लंबर को बताने के लिए गए कि टंकी ओवरफ्लो हो रही है, उसे बंद कर दें। इस बात पर प्लंबर ने पिताजी से बहस शुरू कर दी। उसी दौरान प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन उनके पीछे आए और लोहे की रॉड और डंडे से उन पर वार करने लगे। पिताजी ने चिल्लाते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की।

सोसायटी के गेट पर कैमरा लगा हुआ है, इसलिए उनसे मारपीट सोसायटी के बाहर की गई। वहीं घटना को देखते हुए एडीसीपी का कहना है कि पीड़ित के बेटे की शिकायत पर पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment