जनसैलाब ने नम आंखों से दी नेताजी को अंतिम विदाई

Last Updated 12 Oct 2022 06:44:26 AM IST

सैफई में जन्मे मुलायम यहां की माटी में ही विलीन हो गए। मुलायम सिंह यादव ने राजनीति के जिस शिखर को छुआ, उसकी बानगी मंगलवार को यहां सैफई में देखने को मिली।


सैफई स्थित रणवीर सिंह स्मृति महोत्सव पंडाल में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा।

आज यहां के मेला मैदान में उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें अपराह्न 3.55 बजे मुखाग्नि दी, तो वहां मौजूद लाखों की तादाद में जुटे समर्थक, सहयोगी, राजनेताओं, शुभचिन्तकों ने नम आंखों से अपने नेता को ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह अमर रहे’ के नारे गुंजायमान कर अंतिम बिदाई दी। मुलायम की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ हुई। उनके अंतिम दर्शन के लिए यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा था, जो अंत्येष्टि होने पर ही थमा।

मुलायम की अंतिम यात्रा तय समय सुबह 10 बजे उनके आवास से शुरू हुई। रथ पर पार्थिव शरीर के साथ बेटे अखिलेश तो अनुज शिवपाल पूरे समाजवादी परिवार के साथ मौजूद थे। पार्थिव शरीर को सैफई महोत्सव के पंडाल में रखा गया। पंडाल में पार्थिव शरीर को अपराह्न 2.30 बजे तक रखा गया। पंडाल में पार्थिव शरीर पहुंचने पर सबसे पहले पुलिस के जवानों ने राजकीय सम्मान के रूप में तिरंगा मुलायम के शरीर पर डाला। इसके बाद इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से रीथ समर्पित कर मुलायम को श्रद्धांजलि दी।

पंडाल में पार्थिव शरीर रहने के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जयंत चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी व उनके बेटे सांसद वरुण गांधी, मो. आजम खां, रीता बहुगुणा जोशी, सांसद राजवीर सिंह, मंत्री असीम अरुण, ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल, सांसद संजय सिंह, सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, सहारा इण्डिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा, प्रो. रामगोपाल, स्वामी प्रसाद मौर्य, अनिल अंबानी, कमलनाथ, प्रफुल्ल पटेल ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भीड़ को नियंत्रित करने को खुद प्रो. रामगोपाल यादव को कमान संभालनी पड़ी।

राजनाथ ने पीएम की तरफ से दी पुष्पांजलि

अंत्येष्टि स्थल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम के पार्थिव शरीर पर अपनी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से रीथ समर्पित की। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकाजरुन खड़गे, सांसद प्रमोद तिवारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन, राकेश टिकैत, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार समेत बड़ी संख्या में देश के प्रतिष्ठित राजनेताओं ने मुलायम को श्रद्धांजलि दी।

मनमोहन/सहारा न्यूज ब्यूरो
सैफई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment