यूपी में रामलीला में भगवान शिव का किरदार निभा रहे शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Last Updated 12 Oct 2022 09:29:35 AM IST

मछली शहर में रामलीला के दौरान भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।


रामलीला में भगवान शिव का किरदार निभा रहे शख्स की मौत

राम प्रसाद उर्फ चब्बन पांडे पिछले छह वर्षों से भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे। प्रसाद की मृत्यु के बाद रामलीला रोक दी गई।

घटना सोमवार को बेलसिन गांव में हुई जब 'आरती' की जा रही थी, उसी वक्त राम प्रसाद को अटैक आया और उन्होंने छाती पकड़ी फिर गिर गए। उनको तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ज्ञात हो कि इसी तरह की घटनाओं में क्रमश: हनुमान और रावण की भूमिका निभाने वाले दो कलाकारों की रामलीला में प्रदर्शन करते समय पिछले दस दिनों में मृत्यु हो गई थी।

आईएएनएस
जौनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment