यूपी में मदरसों के सर्वे के खिलाफ दिल्ली में जमीयत अध्यक्ष महमूद मदनी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

Last Updated 06 Sep 2022 11:24:30 AM IST

यूपी की योगी सरकार के मदरसों के सर्वे के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।


उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य में मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश दिए जाने के खिलाफ दिल्ली में मंगलवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मदरसों के सर्वे के विरोध में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

इसमें यूपी के बड़े मदरसों से जुड़े लोग शामिल होंगे, ये सभी लोग गैर सरकारी इमदाद से मदरसे चलाने वाले हैं। सरकारी ऐलान के बाद महमूद मदनी के साथ बैठक करने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, यह बैठक जमीयत के दिल्ली कार्यलय में चल रही है और 1 बजे के करीब जमीयत प्रेस वार्ता भी करेगी।

दरअसल, यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे होगा और उसके बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। सर्वे टीम में एसडीएम, बीएसए और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शामिल
रहेंगे।

टीम अपने सर्वे के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे और एसडीएम या अपर जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद ही जिलाधिकारी रिपोर्ट को आगे शासन के पास भेजेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment