सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत पर योगी आदित्यनाथ ने दिखाई सख्ती, जांच के दिए आदेश

Last Updated 22 Aug 2022 09:44:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के अंदर एक मेडिकल छात्र की रहस्यमयी मौत की जांच के आदेश दिए हैं।


सीएम योगी आदित्यनाथ

छात्र का शव कथित तौर पर छत के पंखे से लटका मिला था। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र 19 वर्षीय हिमांशु गुप्ता का शव रविवार को उनके कमरे में पंखे से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की मां ने दावा किया है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच का आदेश देने का आग्रह किया।

उन्होंने दावा किया है कि हिमांशु के शरीर पर चोट के कुछ निशान हैं।

समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में इस घटना को 'बेहद दुखद' करार दिया और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।

आईएएनएस
इटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment