यूपी में विधानपरिषद की 2 सीटों के लिए 11 अगस्त को होगा उपचुनाव

Last Updated 19 Jul 2022 07:25:21 AM IST

उत्तर प्रदेश में खाली विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव 11 अगस्त को होगा। सपा के अहमद हसन के निधन तथा भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफा देने से रिक्त सीट पर उपचुनाव होना है।


यूपी में विधानपरिषद की दो सीटों के लिए 11 अगस्त को होगा उपचुनाव

निर्वाचन आयोग ने एमएलसी की दोनों सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। आयोग ने दोनों सीट के लिए अलग-अलग उपचुनाव कराने की घोषणा की है। विधान सभा कोटे की इन दोनों ही सीटों के चुनाव की अधिसूचना 25 जुलाई को जारी होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चार अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त को दोनों ही सीटों के लिए सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।

इन सीटों के उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। विधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले भाजपा के हैं जबकि भाजपा गठबंधन की 273 सीटें हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी की 111 सीटें हैं जबकि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उसकी 125 सीटें हैं। एमएलसी उपचुनाव में जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत है। ऐसे में दोनों ही सीटों पर भाजपा बड़े ही आराम से जीत दर्ज कर लेगी।



ज्ञात हो कि एक सीट सपा नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन के निधन जबकि दूसरी सीट ठाकुर जयवीर सिंह ने एमएलए बनने के कारण 24 मार्च को विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था। अहमद हसन की सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 व जयवीर की सीट का कार्यकाल पांच मई 2024 तक है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment