यूपी : मवेशी तस्करों के साथ मुठभेड़ में इंस्पेक्टर घायल

Last Updated 10 Jul 2022 02:55:56 PM IST

कुशीनगर के तार्यसुजन थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव में पशु तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक घायल हो गया। साथ ही मुठभेड़ में दो पशु तस्कर भी घायल हो गए। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


यूपी : मवेशी तस्करों के साथ मुठभेड़ में इंस्पेक्टर घायल

तार्यसुजन थानाध्यक्ष (एसओ) कपिल देव चौधरी ने रविवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशु तस्कर एक पिकअप से चैनपट्टी गांव से प्रतिबंधित पशुओं की खेप लेकर बिहार जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप का इंतजार करने लगी। पुलिस ने तेज रफ्तार पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने कार की रफ्तार तेज कर दी और भागने लगे। पुलिस टीम ने वैन का पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और कुशीनगर जिले के पाथेरवा के कनक पिपरा थाना निवासी दो तस्कर इमामुल व सलीम शाह के पैर में गोली लग गई। फायरिंग में सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह घायल हो गए। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस समेत सात जानवर बरामद किए हैं। घायल तस्करों और एसआई को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

आईएएनएस
कुशीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment