ISI के लिए जासूसी करने के आरोपी को सजा

Last Updated 04 Jul 2022 01:43:54 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) की विशेष न्यायालय ने पैसे के बदले सेना की महत्त्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक करने के आरोपी आफताब अली को दोषी ठहराते हुए पांच साल तीन माह के कारावास और 4800 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनायी है।


ISI के लिए जासूसी करने के आरोपी को सजा

एटीएस की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार फैजाबाद के रहने वाले आफताब को सेना का मूवमेंट, बटालियनों की नियुक्ति आदि सूचनाएं पाकिस्तान स्थित आईएसआई के हैंडलर को भेजने के आरोप में वर्ष 2017 में पकड़ा गया था।

जांच में पाया गया कि इस तरह के लोगों को, जिनकी रिश्तेदारियां पाकिस्तान में हैं, उन्हें अपने साथ मिलाने का प्रयास आईएसआई के लोग करते हैं व इनसे जासूसी करवाते हैं।

इसके बदले इन्हें भारी धनराशि व इनकी शादी कराने का भी लालच दिया जा रहा है।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment