नूपुर शर्मा पर ट्वीट को लेकर अखिलेश यादव पर महिला आयोग सख्त, योगी सरकार से की 3 दिन में कार्रवाई की मांग

Last Updated 04 Jul 2022 03:24:35 PM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर ट्वीट करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करे।


राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित सदस्य नुपुर शर्मा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट को ‘‘उकसाने वाला’’ करार देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से यादव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की सोमवार को मांग की।

नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि शर्मा ‘‘और उनकी अनियंत्रित जुबान ने पूरे देश को आग में झोंक दिया है’’ और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

यादव ने न्यायालय के फैसले की एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए।’’

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एस. चौहान को लिखे एक पत्र में, एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ट्वीट ‘‘सरासर उकसाने वाला’’ है।

शर्मा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग ने पाया कि अखिलेश यादव का एक ट्वीट नुपुर शर्मा के खिलाफ नफरत एवं द्वेष की भावना को तथा दो धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काने वाला है, जो बेहद निंदनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मामले की गंभीरता को देखते हुए आपको अखिलेश यादव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।’’

उन्होंने यादव के बयान को ‘‘अवांछित’’ भी करार दिया, क्योंकि मामला पहले ही न्यायपालिका के समक्ष है।

शर्मा ने कहा, ‘‘नुपुर शर्मा को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल रही है और ऐसे में अखिलेश का ट्वीट आम जनता को शर्मा के खिलाफ हमले के लिए उकसाता है। समयबद्ध तरीके से मामले की जांच की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि मामले में तीन दिन के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment