अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी रखें बसपा कार्यकर्ता : मायावती

Last Updated 27 Jun 2022 01:19:59 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपने दल के बेहतर प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी को लगातार जारी रखने का आह्वान किया है।


मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, "बसपा के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष एवं दिलेरी के साथ लड़ा है उसे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी ज़रूरी है।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर बसपा की ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने के लिये भी संघर्ष एवं प्रयास लगातार जारी रखना है।"

मायावती ने इसी ट्वीट में मुस्लिम समुदाय की तरफ इशारा करते हुए कहा, "इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी है।"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराया। बसपा तीसरे स्थान पर रही मगर उसके प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266000 से ज्यादा वोट हासिल हुए।

मायावती ने इस उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते हुए कहा था कि इससे यह साबित हो गया है कि सपा नहीं बल्कि सिर्फ बसपा ही भाजपा से मुकाबला कर सकती है। उनका कहना था कि बसपा मुसलमानों को यह समझाने का लगातार प्रयास करेगी ताकि प्रदेश में बहुत बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके।

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment