यूपी : कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

Last Updated 21 Jun 2022 03:06:02 PM IST

बरेली के अहलादपुर चौकी के पास मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोगों की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। बताया जा है कि यह सभी एक दरगाह पर नमाज अदा करने उत्तराखंड से बरेली आ रहे थे।


यूपी : कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

मृतकों की पहचान मोहम्मद सगीर, मुजम्मिल, मोहम्मद ताहिर, इमरान खान और मोहम्मद फरीद के रूप में हुई है। वे उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले थे।

लोगों के मुताबिक, कार का एक टायर फट गया, जिसके चलते ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया।

पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।

आईएएनएस
बरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment