UP Election 2022 : संजय सिंह ने की घोषणा, 'AAP' की सरकार बनी तो किसानों के सभी पुराने कर्ज होंगे माफ

Last Updated 21 Jan 2022 10:12:20 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किसानों के सभी कर्ज माफ करने के साथ उन्हें मुफ्त बिजली देने और उनके पुराने सभी बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है।


संजय सिंह (file photo)

आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी चौथी 'केजरीवाल गारंटी' की घोषणा की है, जिसके तहत उसने कहा कि सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर सभी किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे और सभी गन्ना किसानों बकाया का भुगतान किया जाएगा। पार्टी शुक्रवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली भी करेगी, जिसे पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह संबोधित करेंगे।

वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को संबोधित करेंगे जहां पहले दो चरणों में मतदान होगा।

सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय केवल किसानों को नुकसान पहुंचाया।

"आप राज्य में गंदगी को दूर करने और किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आई है। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात की, उसने फसलों की लागत बढ़ाने की बात की लेकिन किसान केवल उर्वरक के लिए कतार में खड़े होकर मर गए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।"

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने सड़कों से लेकर संसद तक किसानों की ओर से लड़ाई लड़ी और इसलिए उनके लिए विशेष गारंटी है।

सिंह ने कहा, "हमने देखा है कि कीमतें बढ़ने से किसानों को नुकसान हुआ है और उन्हें अपने बकाये के लिए सालों तक इंतजार करना पड़ा। जब आप सत्ता में होगी तो इसे दोहराया नहीं जाएगा।"

इससे पहले, केजरीवाल गारंटी के तहत, पार्टी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता, बेरोजगार युवाओं को 5,000 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और सभी लंबित बिजली बिलों को माफ करने की घोषणा की थी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment