UP Election: सपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां, 2500 के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated 15 Jan 2022 10:29:10 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है।


उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायकों के शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटी भीड़ द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देश पर सपा के 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसी मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर गौतमपल्ली थाने के प्रभारी को शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया गया।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी। के। ठाकुर ने न्यूज एजेसी को बताया कि सपा कार्यालय में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस संबंध में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment