मुख्यमंत्री योगी ने दलित पार्टी कार्यकर्ता के घर मकर संक्रांति पर खिचड़ी का स्वाद लिया

Last Updated 14 Jan 2022 04:03:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दलित पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के आवास पर मकर संक्रांति का पर्व बनाया। इस मौके मुख्यमंत्री ने उनके घर पर खिचड़ी का स्वाद भी लिया।


CM योगी ने दलित पार्टी कार्यकर्ता के घर खिचडी खाने पहुंचे

भाजपा में चल रहे इस्तीफे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों के साथ खिचड़ी भोज करने के बाद कहा कि भ्रष्टाचार जिनके जीन्स का हिस्सा हो, वे सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते।

शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी झुंगिया गेट के समीप दलित के घर सहभोज के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दलित बस्ती में सुशासन और विकास का संदेश देने और अस्पृश्यता की भावना को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए आए हैं। समतामूलक समाज की स्थापना,भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त व्यवस्था यानी सुशासन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वंशवाद, और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते। सामाजिक समरसता और न्याय की लड़ाई भाजपा ने लड़ी है। सामाजिक न्याय यह है कि शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिले, हर तबके के लोगों को मिले, उनके साथ सामाजिक-आर्थिक भेदभाव न हो, और, यही भाजपा का मूल मंत्र है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले पांच साल में पीएम मोदी के मार्ग में लागू कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गांव, हर गरीब, हर किसान, मजदूर, महिला, नौजवान तक बिना भेदभाव पहुंचाया है। आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश में 45 लाख गरीबों को आवास मिले,2.61 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बने। किसी भी दलित बस्ती चले जाइये, यह सब दिखेगा। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त डबल राशन दिया जा रहा है, यह डबल इंजन सरकार की तरफ से राहत का डबल डोज है। यह सब सामाजिक न्याय का ही हिस्सा है।

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को देखे तो मात्र 18,000 आवास उन्होंने पांच साल में दिया था। गरीबों के मकान पर कब्जा, जमीनों पर कब्जा कर होता था। अगर यही सामाजिक समरसता है, तो उसका मैं विरोध करता हूं।

मुख्यमंत्री ने उनके आवास पर फर्श में बैठकर भारती के साथ पारंपरिक तरीके से खिचड़ी का भोज किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' कार्यक्रम के तहत सहभोज में भाग लिया था।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस बीच, भारती के परिवार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को अतिथि के रूप में पाकर खुश हैं।

परिवार की महिलाओं ने कहा, "हमने इस अवसर पर खिचड़ी, पापड़ और कुछ अन्य व्यंजन तैयार किए थे।"

आईएएनएस
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment