संतुष्ट होकर किसानों का घर वापस लौटना अच्छी बात : संजीव बालियान

Last Updated 09 Dec 2021 04:14:41 PM IST

किसान नेताओं द्वारा आंदोलन वापस लेने की खबर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से भाजपा लोक सभा सांसद संजीव बालियान ने कहा है कि, यह मेरे लिए ही नहीं सबके लिए खुशी की बात है कि जो किसान एक साल से अपने घर नहीं जा पा रहे थे वो अब अपने घर जा रहे हैं और यह अच्छी बात है कि किसान सरकार से संतुष्ट होकर जा रहे हैं।


केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से भाजपा लोक सभा सांसद संजीव बालियान

आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने एमएसपी पर कानून बनाने सहित किसान संगठनों की अन्य मांगों पर कहा कि किसानों की समस्याएं रही हैं और आगे भी रहेंगी, लेकिन जो भी समस्याएं या मुद्दे आएंगे उस पर सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत कर समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि बिना आंदोलन के भी समस्या का समाधान हो सकता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसके राजनीतिक असर पड़ने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति पहले भी ठीक थी और अब और अच्छी हो जायेगी, क्योंकि पहले हर जगह एक ही बात होती थी कि आंदोलन खत्म कराओ। उन्होंने कहा कि अब हम लोगों को अपने कामकाज और अपनी उपलब्धियों के बारे में जाकर बताएंगे।

चुनाव की वजह से कृषि कानूनों को वापस लेने के विरोधी दलों के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल को चुनाव की चिंता तो होती ही है, लेकिन जहां तक इन कानूनों को वापस लेने के फैसले का सवाल है, यह तो होना ही था क्योंकि किसान एक साल से अपने घरों से दूर थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment