एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में तीन दिवसीय दीपोत्सव और फैयरवेल का आयोजन
एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज नोएडा-सेक्टर 62 में दीपोत्सव और फैयरवेल का आयोजन संस्थान के चैयरमेन संदीप सिंह और डाइरेक्टर कनिका सिंह के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर संस्थान के चैयरमेन संदीप सिंह, वाइस चेयरपर्सन श्रीमति बिंदू सिंह डायरेक्टर जनरल श्री एस के शुक्ला, डाइरेक्टर कनिका सिंह, डीन आई के पांडे और ट्रेनिंग-प्लेसमेंट हेड बीना हाडा उपस्थित थे।
![]() एवियर एजुकेशनल हब कॉलेज में तीन दिवसीय दीपोत्सव और फैयरवेल का आयोजन |
पहले दिन के आयोजन का शुभारंभ माइथोलॉजिकल क्विज़ के माध्यम से छात्रों में वेदों के ज्ञान का प्रसार करने के साथ ही फैशन शो प्रतियोगिता के जरिए छात्रों ने विविधता में एकता को प्रदर्शित किया। आयोजन के दूसरे दिन रंगोली एवं दिया डेकोरेशन आदि अनेक प्रतियोगिताएं रखी गई, जिसमें सभी विभाग के छात्र-छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही दिवाली मेले का आयोजन भी किया।
तीसरे दिन फैयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने मंच का अनोखे तरीके से संचालन किया। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप सिंह ने विदा हो रहे छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एवियर संस्थान हमेशा छात्रों के साथ जुड़ा रहेगा और हर मोड़ पर सहयोग के लिए खड़ा रहेगा। इस मोके पर चैयरमेन सेदीप सिंह ने एल्युमिनाई हेल्पलाइन नम्बर एवं वेबसाइट के बारे में बताया ताकि छात्र एकजुट होकर एक-दूसरे को रोजगार प्राप्त करने में मदद कर सकेगें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डायरेक्टर कनिका सिंह ने छात्रों को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विभिन्न डिपार्टमेंट के सीनियर छात्रों ने कॉलेज में बिताए पिछले 3 साल के अनुभवों को साझा किया। एचसीएल, कैपजैमनी, जेनपेक्ट, टेक महिंद्रा, आज तक, टीवी 9, आउटलुक जैसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट पा चुके और खेल के क्षेत्र में मेडल जीतने वाले छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगीयों को भी पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों ने भी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Tweet![]() |