मैं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: अखिलेश यादव

Last Updated 01 Nov 2021 03:25:22 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरूआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इसके बजाय अपनी पार्टी के प्रचार पर ध्यान देंगे।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है।

आजमगढ़ से सांसद अखिलेश अपनी पार्टी के प्रचार का चेहरा होंगे।

उन्होंने कहा, "आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन तय हो गया है। सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है।"

उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार वापस लाने का मन बना लिया है।

अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के सपा में गठबंधन में शामिल होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment