लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेरा बेटा फरार नहीं है, वह पुलिस के पास जाएगा
Last Updated 08 Oct 2021 11:19:43 PM IST
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने शुक्रवार को कहा कि लखीमपुर कांड का आरोपी उनका बेटा आशीष मिश्रा फरार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि उनका बेटा फरार हो गया है, ऐसा कुछ नहीं है।
![]() केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी |
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने लखनऊ पहुंचने पर कहा, "मेरा बेटा कल पुलिस के पास जाएगा और जांच में मदद करेगा। वह कहीं नहीं भागा है।"
उन्होंने कहा कि उनका बेटा लखीमपुर स्थित अपने घर में ही रह रहा है।
उनके इस्तीफे की मांग पर मिश्रा ने कहा, "विपक्ष हर मुद्दे पर सिर्फ इस्तीफा चाहता है। जांच शुरू होने दें, सच्चाई की जीत होगी।"
बाद में वह योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास गए और अवध क्षेत्र के लिए पार्टी की बैठक में भी शामिल हुए।
| Tweet![]() |