Coronavirus: पांच करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

Last Updated 02 Jun 2021 11:53:10 AM IST

टेस्ट,ट्रैक और ट्रीट के मंत्र के साथ कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू कर चुके उत्तर प्रदेश ने मंगलवार तक पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने के आंकड़े को पार कर लिया।


(फाइल फोटो)

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम तक प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके थे जिसमें पिछले 24 घंटे में 3.32 लाख टेस्ट शामिल हैं।

यूपी यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य है जबकि दूसरे नम्बर का प्रदेश अब तक सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया है।

उन्होने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 1500 नये मामले सामने आये है।

राज्य मेंं फिलहाल कुल सक्रिय केसों की संख्या 28000 रह गई है जबकि रिकवरी रेट 97.1 फीसदी हो गया है।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment