विपक्षी दलों पर बरसीं मायावती, बोलीं- संसद में उनका बर्ताव लोकतंत्र को शर्मसार करनेवाला

Last Updated 23 Sep 2020 10:28:33 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने संसद के मौजूदा सा के दौरान विपक्ष के हंगामे को अमर्यादित करार देते हुये इसे लोकतां के लिये शर्मनाक बताया है।


मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया ‘‘वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेकों बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सा के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली व विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतां को शर्मसार करने वाला है। अति-दु:खद।’’

 

गौरतलब है कि पिछले रविवार को राज्यसभा में किसान विधेयक पारित करने के दौरान विपक्षी सांसदों ने काफी शोर-शराबा और हंगामा किया था।

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने रूल बुक तक फाड़ दी थी वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने उप सभापति के आसन के पास आकर सरकार विरोधी नारेबाजी की थी। बाद में सभापति एम वेंकैया नायडू ने आठ विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया था।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment