उत्तर प्रदेश में 13 IPS अफसरों के तबादले

Last Updated 11 Sep 2020 11:33:29 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात 8 जिलों के कप्तान समेत 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों में हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।


पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ सुरेश राव कुलकर्णी को उन्नाव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक यूपी-112 लखनऊ बनाकर भेजा गया है। इसी प्रकार कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिह को एसपी हमीरपुर, एसएसपी एटीएस लखनऊ विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव रोहन पी. कनय को सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बनाकर भेजा गया है।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल को पुलिस अधीक्षक खीरी, पुलिस अधीक्षक खीरी सतेंद्र कुमार को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ पद पर तैनाती दी गयी है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment