यूपी में कोरोना के 5716 नये मामले,75 की मृत्यु

Last Updated 02 Sep 2020 08:06:05 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5716 नये मामले सामने आये है जबकि 75 मरीजों की मृत्यु हो गयी। इस अवधि में 4687 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।


यूपी में कोरोना के नये मामले

राज्य में अब तक कोरोना से पीड़ित दो लाख 41 हजार 439 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें एक लाख 81 हजार 364 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 3616 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 56 हजार 459 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 75 फीसदी के करीब है।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 59 लाख 13 हजार 584 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है जबकि पिछले 24 घंटे एक लाख 36 हजार 240 सैंपल टेस्ट किये गये। इनमें 56 लाख 72 हजार 145 नमूने निगेटिव मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 720,कानपुर में 387,प्रयागराज में 354,गोरखपुर में 259,वाराणसी में 242,गाजियाबाद में 122,नोएडा में 142, बरेली में 125,मुरादाबाद में 126,अलीगढ में 138,मेरठ में 144,सहारनपुर में 120,शाहजहांपुर में 18,मथुरा में 123,महाराजगंज में 97,अयोध्या में 83,बाराबंकी में 70,रामपुर में 68,बुलंदशहर और पीलीभीत में 57-57,मुजफ्फरनगर में 78,आगरा में 84,फिरोजाबाद में 75,कुशीनगर में 57 और आजमगढ़ में 50 नये मामलों की पहचान की गयी है।

इस दौरान लखनऊ में सर्वाधिक 11 मरीजों की मृत्यु हो गयी जबकि कानपुर में 10,गोरखपुर में पांच,प्रयागराज में चार और शाहजहांपुर में तीन मरीजों की मौत हो गयी। लखनऊ में सबसे अधिक 716 नये मरीज स्वस्थ हुये जबकि कानपुर में 260,प्रयागराज में 236,गोरखपुर में 204,वाराणसी में 195,मुरादाबाद में 165,अलीगढ में 111,देवरिया में 104,बाराबंकी में 106 आर सहारनपुर में 102 मरीजों को कोरोना से मुक्ति मिली।

राज्य में सबसे अधिक 7324 मरीजों का इलाज लखनऊ में चल रहा है वहीं कानपुर में 3384,प्रयागराज में 3133, गोरखपुर में 2717,वाराणसी में 1861,गाजियाबाद में 1464,नोएडा में 1114,बरेली में 1445,मुरादाबाद में 1428,अलीगढ में 1585,सहारनपुर में 1586,मेरठ में 1231 और बाराबंकी 1024 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment