अखाड़ा परिषद ने की समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की मांग

Last Updated 28 Aug 2020 12:21:42 PM IST

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए समान नागरिक संहिता (यूनीफॉर्म सिविल कोड) लाने की मांग की है।


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (फाइल फोटो)

परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए दो बच्चों वाली नीति लागू की जाये।

उन्होंने कहा कि एक समुदाय देश में अल्पसंख्यक समुदाय बना हुआ है लेकिन बहुसंख्यक समुदाय को सता रहा है।

महंत नरेंद्र गिरी ने प्रयागराज की एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर गालियां बकना और हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति ठीक नहीं।

उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती आबादी सुरक्षा की दृष्टि से घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रक कानून सिर्फ भाजपा सरकार ही ला सकती है।
उन्होंने लोगों से अपील की वो जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दें।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment