50 करोड़ की ठगी में चार गिरफ्तार

August 23, 2020

फर्जी आईडी कार्ड पर सेक्टर-63 में फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को फ्रेंचाइजी (आउटलेट) खुलवाने का लालच देकर 50 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग का कोतवाली फेस-थ्री पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

आरोपियों से करीब दस करोड़ का सामान बरामद हुआ। गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे करीब तीन किलो तीन सौ ग्राम सोना, साढ़े 13 लाख रुपए, फर्जी कंपनियों के नाम खरीदी गई एक करोड़ की मर्सिडीज कार, क्रेटा कार, होंडा सिटी कार, महिंद्रा टीयूवी 300 और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। फर्जी कंपनी में लगे 63 लैपटॉप, 27 मोबाइल फोन, 117 एटीएम कार्ड, फर्जी नाम से बने 69 पैन कार्ड, नौ आधार कार्ड, 19 वोटर आईडी कार्ड, 17 ड्राइविंग लाइसेंस और 23 मोहर बरामद हुई। आरोपियों के खाते में जमा 56 लाख रुपए भी पुलिस ने सीज किए हैं।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि पांच अगस्त को उनके पास ठगी की शिकायत आई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ छोटू उर्फ अजय शर्मा, सुनील मिस्त्री, रवींद्र कुमार और सुनील कुमार को सी-50 सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है। गैंग का मास्टर माइंड राजेश कुमार उर्फ राजेश उर्फ राजेश आडवाणी उर्फ अरविंद गांधी उर्फ सुनील उर्फ आरके आडवाणी उर्फ रोहित वर्मा उर्फ राहुल गुप्ता उर्फ राहुल कुमार उर्फ विशाल उर्फ राबर्ट ब्लू निवासी क्लाउड नाइन इंदिरापुरम फरार है।


सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा

News In Pics