रूस ने मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर से हटाई रोक

Last Updated 05 Aug 2025 08:36:31 AM IST

रूस ने सोमवार को घोषणा की कि वह मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर खुद की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध से हट रहा है।


Russia lifts ban on deployment of medium-range missiles

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दो अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को रूसी तटों के करीब तैनात करने के आदेश के बाद उठाया गया है, जिससे शीत युद्ध काल के दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच तनाव बढ़ गया है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रूस अब मध्यम और कम दूरी की मिसाइलों (आईएनएफ) की तैनाती पर खुद की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों से बंधा हुआ नहीं है, क्योंकि इस प्रतिबंध को बनाए रखने की शर्तें खत्म हो गई हैं।’’

वर्ष 1987 में तत्कालीन सोवियत संघ और अमेरिका के बीच हस्ताक्षरित ‘इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर’ (आईएनएफ) संधि हुई थी जो 500 से 5,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले मिसाइल लॉन्चर, जमीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों की तैनाती की अनुमति नहीं देती थी।

अमेरिका इस संधि से वर्ष 2019 में ही बाहर हो गया था।

भाषा
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment