अयोध्या: भूमि पूजन से पहले राम जन्मभूमि के पुजारी, 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 30 Jul 2020 04:42:33 PM IST

अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर भूमि पूजन समारोह पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं।

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम ने बताया कि आज हमारे पास जो कोरोना की रिपोर्ट आयी है उसमें 14 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाए गये हैं।

उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में जो भी लोग हैं उनकी भी जांच करायी जा रही है। कोरोना संक्रमित 14 पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं।

श्रीराम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

मालूम हो कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को होना है। इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी लोगों से कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील की है।

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment